T20 World Cup 2024: ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों न्‍यूजीलैंड की 60 रन की हार ने भारतीय टीम को कैसे फंसा दिया? यहां जानें सेमीफाइनल का पूरा समीकरण

T20 World Cup 2024: ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों न्‍यूजीलैंड की 60 रन की हार ने भारतीय टीम को कैसे फंसा दिया? यहां जानें सेमीफाइनल का पूरा समीकरण
भारत को अपने बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने जरूरी है

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड को 60 रन से हरा दिया

न्‍यूजीलैंड ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर पहुंची

ऑस्ट्रेलिया ने वुमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप के 10वें मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को 60 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है.ऑस्‍ट्रेलिया की इस जीत ने हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया को मुश्किल में फंसा दिया है. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया की जीत का एक दूसरा पहलू भी देखे तो भारत को इसका फायदा उठाने का भी मौका मिला है. शारजाह में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 88 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्‍ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है और चार अंक और 2.524 की नेट रनरेट के साथ वो ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है. वही न्यूजीलैंड के लिए के लिए ये बहुत ही बड़ा झटका है. भारत को 58 रन से हराने के बाद न्‍यूजीलैंड को नेट रनरेट में जो बड़ा फायदा हुआ था, उसने वो गंवा दिया है. 

टीम इंडिया के लिए इस रिजल्‍ट के क्‍या मायने है? 

न्‍यूजीलैंड की हार ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का बड़ा मौका दिया है. अब उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतना जरूरी है. साथ ही पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड कम से कम एक मैच हार जाएं, मगर ऑस्‍ट्रेलिया की जीत ने भारतीय टीम के सामने एक मुश्किल चुनौती भी खड़ी की है, वो ये है कि न्‍यूजीलैंड की टीम इस मैच से पहले टॉप पर थी, जो अब तीसरे नंबर पर आ गई है. न्‍यूजीलैंड को अपने अगले मैच श्रीलंका और पाकिस्‍तान से खेलने हैं, जिसे वो आसानी से अपने नाम कर सकती है. साथ ही अपना नेट रन रेट भी काफी सुधार सकती है.  

  • अगर न्‍यूजीलैंड की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भी अपना मुकाबला जीत जाती, तो उसके पास ज्‍यादा से ज्‍यादा 8 अंक हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका था. जिसके बाद ग्रुप ए की दूसरी टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों मैच जीतने होते और वो 6 अंकों से सेमीफाइनल में पहुंच जाती. ऐसी स्थिति में ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तन के पास सिर्फ चार- चार अंक ही हासिल करने का मौका होता.
  • इसके अलावा अगर भारतीय महिला टीम श्रीलंका को हरा देती है  तो उसके पास मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हारने पर भी क्वालीफिकेशन का मौका है. न्यूजीलैंड पाकिस्तान या श्रीलंका से अंक गंवाता है, तो हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से हारने पर भी उनके बराबर अंक हासिल करेगी और बेहतर नेट रन रेट की उम्मीद कर सकती है.  
  • अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है और न्यूजीलैंड एक और मैच हार जाता है, तो भारतीय महिला टीम क्वालीफाई कर लेगी और उसे नेट रन रेट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. हालांकि इस परिणाम ने पाकिस्तान को भी क्वालीफाई करने की स्थिति में पहुंचा दिया है, लेकिन पाकिस्‍तान को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल मैच खेलने हैं.