ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने पहनी कटी-फटी बैगी ग्रीन कैप तो कहा - श्रीलंका के चूहों ने इसे...

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने पहनी कटी-फटी बैगी ग्रीन कैप तो कहा - श्रीलंका के चूहों ने इसे...

ऑस्ट्रेलिया (Australia vs West Indies) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ़ कर डाला. इस दौरान दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कप्तानी करते भी नजर आए. ऐसे में स्मिथ से जब उनकी कुतरी हुई बैगी ग्रीन कैप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. स्मिथ ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर इसे वहां के चूहों ने कुतर दिया था.

इस तरह स्मिथ ने अपनी कैप को लेकर ‘द ऑस्ट्रेलियन’ के अनुसार कहा, "मैं गॉल में इसे रात को ड्रेसिंग रूम में छोड़ गया था जैसा कि मैं हर जगह करता हूं और जब अगले दिन आया तो मुझे लगा कि चूहों ने इसे कुतर दिया. मैं इस सप्ताह इसे ठीक करवाने की कोशिश करूंगा.’’