ऑस्ट्रेलिया (Australia vs West Indies) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ़ कर डाला. इस दौरान दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कप्तानी करते भी नजर आए. ऐसे में स्मिथ से जब उनकी कुतरी हुई बैगी ग्रीन कैप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. स्मिथ ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर इसे वहां के चूहों ने कुतर दिया था.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए स्मिथ जब दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपनी बैगी ग्रीन कैप पहनकर उतरें तो फैंस और टेलीविजन की नजर उनकी कुतरी हुई कैप पर पड़ी. इस तरह मैच के दौरान उनकी बैगी ग्रीन कैप चर्चा का विषय बनी रही. स्मिथ ने साल 2010 में डेब्यू मैच के बाद से लेकर अभी तक 88 टेस्ट मैचों में यही कैप पहनी थी.
इस तरह स्मिथ ने अपनी कैप को लेकर ‘द ऑस्ट्रेलियन’ के अनुसार कहा, "मैं गॉल में इसे रात को ड्रेसिंग रूम में छोड़ गया था जैसा कि मैं हर जगह करता हूं और जब अगले दिन आया तो मुझे लगा कि चूहों ने इसे कुतर दिया. मैं इस सप्ताह इसे ठीक करवाने की कोशिश करूंगा.’’
स्मिथ ने जड़ा था दोहरा शतक
बता दें कि स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में नाबाद 200 रन बनाए थे जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन से जीता था. उन्होंने एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई की जिसे उनकी टीम ने 419 रन से जीता. इतना ही नहीं 419 रनों की वेस्टइंडीज पर ये ऑस्ट्रेलिया की अभी तक की सबसे बड़ी जीत भी बनी थी. इस सीरीज में स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी लगातार तीन पारियों में तीन शतक जड़े थे.