ऑस्ट्रेलिया ए के ओपनर सैम कोंस्टस ने भारतीय जमीन पर उतरते ही बवाल काट दिया है. सैम कोंस्टस ने इंडिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में शतक ठोक दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के मैदान पर खेला जा रहा है. कोंस्टस की ये पारी इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के अंत में एशेज सीरीज के लिए टीम का चयन होना है. कोंस्टस वही शख्स हैं जिन्होंने बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के दौरान विराट कोहली संग पंगा लिया था.
कोंस्टस शुरुआत में काफी संभलकर खेल रहे थे. ऐसे में उन्हें 11 रन बनाने में 43 गेंदों का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद उन्होंने कंट्रोल से बैटिंग की. कोंस्टस ने यहां प्रसिद्ध कृष्णा को खूब टारगेट किया. कृष्णा वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कोंस्टस को आउट किया है. इसके अलावा टीम के कप्तान नैथन मैक्स्विनी सिर्फ 1 रन बनाकर हर्ष दुबे का शिकार हो गए. वहीं ओलिवर पीक भी 2 रन बनाकर हर्ष दुबे की गेंद पर आउट हो गए. खबर लिखने तक कूपर कोनोली और लियाम स्कॉट क्रीज पर थे. दोनों ने 20-20 रन बना लिए थे.
भारत की ओर से गुरनूर बराड़ ने 1 विकेट लिए. वहीं हर्ष दुबे ने अपने नाम 3 विकेट किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंडिया ए: अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन जगदीशन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, गुरनूर बराड़.