बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस भारतीय खिलाड़ी के आगे नतमस्तक, एकसुर में कहा- वो अगली पीढ़ी का सुपरस्टार है

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस भारतीय खिलाड़ी के आगे नतमस्तक, एकसुर में कहा- वो अगली पीढ़ी का सुपरस्टार है
यशस्‍वी जायसवाल के आगे नतमस्तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Highlights:

स्मिथ, स्‍टार्क, लाबुशेन ने जायसवाल को अगला सुपरस्‍टार बताया

कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड ने शुभमन गिल को बताया सुपरस्‍टार

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इस साल नवंबर में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जानी है. भारतीय टीम पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस सीरीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज की जमकर तैयारी कर रही है. इस सीरीज से पहले आधी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम युवा भारतीय बल्‍लेबाज के आगे नतमस्‍तक हो गई है. स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क, मार्नस लाबुशेन समेत आधी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का मानना है कि यशस्‍वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्‍टार हैं. 

स्‍टार स्‍पोर्ट्स के इस वीडियो में ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार क्रिकेटर्स से पूछा गया कि उनके अनुसार कौन सा भारतीय क्रिकेटर फ्यूचर में सुपरस्‍टार होगा. ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम लिया. ज्‍यादातर ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार जायसवाल के पक्ष में थे.

 

 

24 साल के गिल ने भारत के लिए 25 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और छह अर्धशतक शामिल है. वहीं दूसरी तरफ जायसवाल ने 9 टेस्‍ट खेले, जिसमें उनके नाम 68.53 की औसत से 1028 रन है. उन्‍होंने टेस्‍ट में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए. जायसवाल और शुभमन गिल इस समय बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज की तैयारी में बिजी है. 19 सितंबर से भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होगा. इसी के साथ भारत का घरेलू सीजन भी शुरू हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

शार्दुल ठाकुर की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले मैदान पर वापसी! सर्जरी के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने को तैयार स्‍टार ऑलराउंडर

केएल राहुल की IPL 2025 के लिए होगी RCB में वापसी! भारतीय स्‍टार ने खुद कर दिया इशारा

IREW vs ENGW: दो बॉल पर 2 रन के टारगेट वाले मैच में इंग्‍लैंड की गेंदबाज का दिमाग चकराया, आयरलैंड के खिलाफ इतिहास में पहली बार T20 मैच में मिली हार