भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस सीरीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज की जमकर तैयारी कर रही है. इस सीरीज से पहले आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम युवा भारतीय बल्लेबाज के आगे नतमस्तक हो गई है. स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन समेत आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम का मानना है कि यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर्स से पूछा गया कि उनके अनुसार कौन सा भारतीय क्रिकेटर फ्यूचर में सुपरस्टार होगा. ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम लिया. ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई स्टार जायसवाल के पक्ष में थे.
24 साल के गिल ने भारत के लिए 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और छह अर्धशतक शामिल है. वहीं दूसरी तरफ जायसवाल ने 9 टेस्ट खेले, जिसमें उनके नाम 68.53 की औसत से 1028 रन है. उन्होंने टेस्ट में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए. जायसवाल और शुभमन गिल इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में बिजी है. 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसी के साथ भारत का घरेलू सीजन भी शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
केएल राहुल की IPL 2025 के लिए होगी RCB में वापसी! भारतीय स्टार ने खुद कर दिया इशारा