भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर, स्टीव स्मिथ को मिली कमान, श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर, स्टीव स्मिथ को मिली कमान, श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान
Jasprit Bumrah and Pat Cummins in frame

Story Highlights:

Australia Team Squad : ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

Australia Team Squad : पैट कमिंस बाहर

Australia Team Squad : स्टीव स्मिथ बने कप्तान

Australia Team Squad : पैट  कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में कमाल किया और भारत के खिलाफ 10 साल बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. इस सीरीज जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी है. वहीं श्रीलंका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से अब कमिंस ने खुद को दूर कर लिया है. जबकि उनकी जगह स्टीव स्मिथ अब श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे.


मैक्सवेल, मार्श और हेजलवुड भी बाहर 


वहीं ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से साल 2023 से बाहर चलने वाले ग्लेन मैक्सवेल वापसी नहीं कर सके. जबकि मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड भी बाहर हैं. अब ये सभी खिलाड़ी अगले माह होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करना चाहेंगे. जिसमें हेजलवुड जल्द से जल्द साइड स्ट्रेन और पिंडली की चोट से उबरकर वापसी करना चाहेंगे. कमिंस और हेजलवुड के बाहर होने से श्रीलंकाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का भार मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड उठाते नजर आएंगे.


श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

ये भी पढ़ें: