ऑस्‍ट्रेलिया ने 8-0 से किया वेस्‍टइंडीज का सफाया, आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीत लगातार दूसरी सीरीज पर जमाया कब्‍जा

ऑस्‍ट्रेलिया ने 8-0 से किया वेस्‍टइंडीज का सफाया,  आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीत लगातार दूसरी सीरीज पर जमाया कब्‍जा
जीत का जश्‍न मनाती ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने 5वां टी20 मैच तीन विकेट से जीता.

टेस्‍ट के बाद टी20 सीरीज भी जीती.

ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का घर में घुसकर पूरी तरह से सफाया कर दिया. तीन टेस्‍ट और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी आठों मैच जीतकर अपना दौरा खत्‍म कर दिया. 3-0 से टेस्‍ट में व्‍हाइटवॉश करने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने 5-0 से टी20 में भी कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. इस पूरी सीरीज में मेहमान टीम ने विंडीज को एक भी मैच जीतने नहीं दिया. हालांकि मंगलवार को खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में कैरेबियाई टीम ने मेहमान टीम को टक्‍कर दी थी, मगर जीत हासिल करने से चूक गई और खुद को क्‍लीन स्‍वीप से नहीं बचा पाई.

लय से भटी कैरेबियाई टीम

पहले बैटिंग करने उतरी वेस्‍टइंडीज टीम 19.4 ओवर में 170 रन पर सिमट गई. शिमरॉन हेटमायर ने 52 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम 170 के स्‍कोर तक पहुंच पाई. जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब हुई. तीन ओवर के अंदर ही ऑस्‍ट्रेलिया ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जॉश इंग्लिश और मिचेल मार्श के रूप में अपने तीन विकेट दिए.

टॉप ऑर्डर के तीनों बल्‍लेबाजों को 25 रन के अंदर पवेलियन भेजने के बाद विंडीज मुकाबले में वापसी करती नजर आ रही थी, मगर इसके बाद टिम डेविड ने 12 गेंदों में 30 रन, ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रन और मिचेल औवेन ने 17 गेंदों में 37 रन ठोककर विंडीज की लय बिगाड़ दी. इसके बाद एरॉन हार्डी ने 25 गेंदों में नॉटआउट 28 रन ठोककर ऑस्‍ट्रेलिया को 18 गेंद पहले ही जीत दिला दी.

बड़ी खबर: इंग्लैंड से वापस भारत लौटा स्टार पेसर, इन कारणों के चलते अब नहीं खेल पाएगा मैच