PSL 2025: पंजाब किंग्स के लिए खेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छोड़ी पाकिस्तान सुपर लीग, इस वजह से लिया फैसला

PSL 2025: पंजाब किंग्स के लिए खेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छोड़ी पाकिस्तान सुपर लीग, इस वजह से लिया फैसला
islamabad united psl 2025

Story Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अभी तक नौ मैच हो चुके हैं.

इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम तीनों मैच जीतकर टॉप पर है.

कई विदेशी खिलाड़ियों ने PSL 2025 छोड़ा है.

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बीच एक विदेशी खिलाड़ी ने हटने का फैसला किया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड में चुने गए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट ने नाम वापस ले लिया है. वे पीएसएल में खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए थे लेकिन अब घर लौट गए. इस लीग के वर्तमान सीजन में नौ मुकाबले हो चुके हैं. मैथ्यू शॉर्ट ने चोट से नहीं उबर पाने को कारण बताते हुए हटने का फैसला किया. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान वे चोटिल हो गए थे. बताया जाता है कि उनकी चोट फिर से लौट आई है. इस्लामाबाद फ्रेंचाइज ने बयान जारी कर यह जानकारी दी.