ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने आगामी सीरीज से पहले भारतीय टीम को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि भले ही उनकी टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई हो लेकिन अभी भी दुनिया की सबसे अच्छी टीम वही है. ऑस्ट्रेलिया को महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने हराया था. टीम इंडिया ने पहली बार यह खिताब जीता था. अब इन दोनों टीमों की फरवरी-मार्च में टक्कर होनी है. दोनों के बीच ऑल फॉर्मेट सीरीज खेली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने उसे अंतिम-4 में मात दी थी. गार्डनर ने कहा कि भले ही उनकी टीम के पास अभी कोई खिताब नहीं है लेकिन वह बेस्ट टीम है. उन्होंने साथ ही कहा कि जब भारत से उनकी टीम की अगली सीरीज होगी तो उसमें वे मजबूत जवाब देंगे. गार्डनर ने cricket.com.au से कहा, 'हालिया समय में हमें दबाव में डाला गया. लेकिन मैं भरोसे के साथ कह सकती हूं कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं.'
गार्डनर ने भारत के साथ सीरीज को लेकर क्या कहा
ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी में भारत की मेजबानी करेगी. इसके तहत तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट खेला जाएगा. गार्डनर ने कहा, 'भारतीय टीम काफी आत्मविश्वास के साथ आएगी. उन्हें आना भी चाहिए. हाल ही में उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. उन्होंने हमें वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज में चुनौती दी थी और फिर सेमीफाइनल में उन्हें जीत मिली.'
गार्डनर ने कहा कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को घर पर खेलने का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, 'वे हमारे यहां खेलने आ रहे हैं. हमारी कंडीशन को हम उनसे बेहतर जानते हैं. अगर उन्होंने हमें चुनौती दी तो हमें पता है कि इन हालात में क्या करना है.'

