ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत को हराने के बाद सिडनी में जमकर जश्न मनाया. देर रात तक एक रेस्तरां में जाकर सभी खिलाड़ियों ने खुशी मनाई. ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से भारत को पांच टेस्ट की सीरीज में मात दी. उसने 10 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. सिडनी टेस्ट से डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर ने टीम के जश्न के बारे में बताया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गोल्डन शीफ नाम के रेस्तरां को अपनी जश्नगाह बनाया. इससे पहले खिलाड़ियों और उनके परिवारों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के ड्रेसिंग रूम में एन्जॉय किया. युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस को रात नौ बजे के आसपास मैदान के एक छोर से दूसरे पर बीयर लेकर जाते हुए देखा गया.
वहीं वेबस्टर ने 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीवी रिपोर्टर्स से बात की और जश्न के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'रात में थोड़े ज्यादा ही डूब गए थे. जश्न काफी अच्छा रहा. हमने कुछ बीयर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मेंबर्स बार में ली. यह बहुत, बहुत अच्छा सप्ताह रहा और एक शानदार रात के साथ खत्म हुआ.'
वेबस्टर ने बताया किसने सबसे ज्यादा पी
वेबस्टर ने बताया कि पार्टी करने के लिहाज से ट्रेविस हेड काफी अच्छे साथी हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने और उसने दबाकर बीयर पी. सुबह मेरी थोड़ी हालत खराब थी, मुझे लगता है कि दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हुआ. यह टेस्ट जर्सी पहने हुए बहुत अच्छी रात रही जिसमें साथियों के साथ जिंदगी से जुड़ी बातें की. यह काफी खास रात रही.'
वेबस्टर ने सिडनी में डेब्यू किया और पहली ही पारी में अर्धशतक लगाया. दूसरी पारी में भी उन्होंने अच्छी बैटिंग की और विजयी शॉट उनके बल्ले से ही आया. उन्होंने और हेड ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी में विजयी रन बनाए थे.