Onya maaateee
ऑस्ट्रेलिया की बोलचाल भाषा में Onya maaateee का मतलब होता है- शाबाश, दोस्त! तुम पर गर्व है.बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने साफ किया कि यह फैसला टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बड़े टूर्नामेंटों के लिए खुद को तैयार रखने के लिए लिया गया है. स्टार्क ने अपने बयान में कहा-
भारत के विदेशी दौरे, एशेज और 2027 के वनडे विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि इन मुकाबलों के लिए तरोताज़ा, फिट और अपने पीक पर बने रहने का यह सबसे अच्छा तरीका है.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 65 टी20 मैचों में 79 विकेट लिए हैं. गेंद को जल्दी स्विंग कराने और मुश्किल हालात में तेज गेंदबाज़ी करने के लिए मशहूर स्टार्क विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियास को कई यादगार जीत दिलाई है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में इस साल कई बड़े रिटायरमेंट हुए. स्टार्क से पहले स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हं. वहीं कप्तान पैट कमिंस भी चोटों से जूझ रहे हैं. वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ दो ही वनडे खेले हैं.