Duleep Trophy 2025: युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 31 अगस्त को दलीप ट्रॉफी 2025 में दोहरा शतक लगाया. इससे उनकी टीम नॉर्थ जोन सेमीफाइनल में चली गई. आयुष बडोनी ने नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 204 रन की पारी खेली. आयुष बडोनी ने 223 गेंद का सामना किया और 13 चौके व तीन छक्के लगाए. उनके दोहरे शतक से नॉर्थ जोन ने क्वार्टर फाइनल में चार विकेट पर 658 रन बनाकर पारी घोषित की. उसकी बढ़त 833 रन हो गई. इसके बाद ईस्ट जोन ने बैटिंग नहीं की और मैच ड्रॉ हो गया. नॉर्थ जोन पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में चला गया.
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले बडोनी ने आखिरी दिन के खेल में 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले शतक फिर दोहरा शतक पूरा किया. वे अंत तक डटे रहे. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान अंकित कुमार के साथ 150 रन की साझेदारी की. अंकित दो रन से दोहरे शतक से चूक गए. वे 198 के स्कोर पर मुख्तार हुसैन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 321 गेंद खेली और 19 चौके व एक छक्का लगाया.
निशांत सिंधु ने बनाया अर्धशतक
अंकित के जाने के बाद बडोनी और निशांत सिंधु के बीच चौथे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी हुई. हरियाणा से आने वाले सिंधु ने 91 गेंद में दो चौकों व पांच छक्कों से 68 रन बनाए. वे उत्कर्ष सिंह की गेंद पर आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज कन्हैया वधावन 23 रन बनाकर नाबाद रहे.
ईस्ट जोन की बॉलिंग पड़ी कमजोर
ईस्ट जोन की ओर से दूसरी पारी में मुकेश कुमार बॉलिंग नहीं कर पाए. मोहम्मद शमी ने भी चौथे और आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं की. ऐसे में रियान पराग की कप्तानी वाली टीम सिर्फ स्पिनर्स के भरोसे रही. पिच से स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिली जिसका नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा लिया.