बाबर आजम का चैंपियंस कप में फिर बवाल, इस गेंदबाज को लगातार ठोके 5 चौके, VIDEO

बाबर आजम का चैंपियंस कप में फिर बवाल, इस गेंदबाज को लगातार ठोके 5 चौके, VIDEO
मैच के दौरान एक्शन में बाबर आजम और शाहनवाज दहानी

Highlights:

बाबर आजम एक बार फिर छाए हैंबाबर ने शाहनवाज दहानी को एक ओवर में लगातार 5 चौके लगाए

चैंपियंस कप 2024 के मैच नंबर 4 में स्टैलियंस और मार्खोर्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बाबर आजम एक बार फिर बेहतरीन लय में दिखे. फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान ने अपनी क्लास तब दिखाई जब उन्होंने तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी की गेंदों पर लगातार पांच चौके लगाए. जीत के लिए 232 रनों का पीछा कर रहे स्टैलियंस के लिए बाबर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और खुलकर शॉट खेले.

लगातार जड़े 5 चौके


आठवें ओवर में उन्होंने दहानी को खूब पीटा और स्टैलियंस के स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया. ओवर की शुरुआत डॉट से करने के बाद बाबर ने तेज गेंदबाज को स्क्वॉयर के सामने बाउंड्री के लिए पुल किया और फिर थर्ड-मैन की तरफ चौका लगा दिया.

दहानी ने बाबर आजम को शॉर्ट गेंद फेंकी लेकिन उन्होंने पाइंट पर फिर चौका लगा दिया. इसके बाद बाबर ने स्क्वायर ड्राइव से अपना चौथा चौका लगाया. बाबर ने एक और जोरदार पुल शॉट के साथ ओवर का अंत किया, जिससे स्टैलियंस ने आठ ओवर में एक विकेट पर 47 रन बना लिए.

 

बाबर ने 44 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 45 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि स्टैलियंस मैच जीतने की राह पर हैं. लेकिन वे लड़खड़ा गए और 23.4 ओवर में 105 रन पर आउट हो गए. टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट 8.4 ओवर में 26 रन पर गंवा दिए. बाबर लेग स्पिनर जाहिद महमूद की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. शॉर्ट फाइन लेग पर नसीम शाह ने आसान कैच लपका और खुशी से झूम उठे. महमूद ने 4.4-0-18-5 के शानदार आंकड़े के साथ कहर बरपाया. बाबर वर्तमान में टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो मैचों में 60.50 की औसत से 121 रन बनाए हैं. मार्खोर्स अपने दोनों मैचों में जीत के साथ तालिका में टॉप पर है, जबकि स्टैलियंस दूसरे स्थान पर हैं.

 

बता दें कि इससे पहले स्टालियंस और लायंस के बीच मुकाबले में बाबर आजम ने 76 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और ये संकेत दे दिए थे कि अब उनकी फॉर्म वापसी हो चुकी है. ऐसे में फैंस पूरे टूर्नामेंट में बाबर का यही रंग देखना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बांग्लादेशी कप्तान की रोहित एंड कंपनी को चेतावनी, 5 दिन की प्लानिंग का कर दिया खुलासा

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - सुधार नहीं हुआ तो...

Duleep Trophy : तिलक-प्रथम के शतको से इंडिया-ए ने 186 रन से दर्ज की जीत, श्रेयस अय्यर की टीम को मिली लगातार दूसरी हार