कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शामिल हैं, सबको एक बिजनेसमैन से धोखा मिला है. सभी क्रिकेटर्स को पोंजी स्कीम के तहत लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी है और अब इस धोखाधड़ी की जांच हो रही है.
सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिली है कि कई खिलाड़ियों के पैसे तो इसमें डूबे हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों के कई करीबियों ने भी अपने पैसे गंवाए हैं. बता दें कि कुल रकम जो सामने आ रही है वो 1 बिलियन रुपये बताई जा रही है.
बिग बैश लीग से भी बाहर हुए बाबर आजम
बाबर आजम के लिए बिग बैश लीग ज्यादा अच्छी नहीं रही. बाबर पूरी तरह फ्लॉप रहे. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और इसी को देखते हुए बाबर आजम लीग को बीच में ही छोड़कर आ गए. बाबर ने 11 मैचों में दो फिफ्टी के साथ सिर्फ 202 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 103 और औसत सिर्फ 22 की थी.
बाबर के साथी मोहम्मद रिजवान के लिए भी बिग बैश लीग भुलाने जैसा रहा. इस एडिशन में की 10 पारियों में उन्होंने 188 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 102 की रही. उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपनी टीम में रखा था. पेसर शाहीन अफरीदी बीच में ही आ गए क्योंकि वो चोटिल हो गए थे.

