PAK vs ENG : बाबर आजम की पाकिस्तान टीम में कब होगी वापसी, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी बड़ी अपडेट

PAK vs ENG : बाबर आजम की पाकिस्तान टीम में कब होगी वापसी, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी बड़ी अपडेट
बाबर आजम को पाकिस्‍तान टीम से बाहर कर दिया गया है

Highlights:

Babar Azam, PAK vs ENG : बाबर आजम पाकिस्तान टीम से बाहर

Babar Azam, PAK vs ENG : बाबर आजम की कब होगी वापसी

Babar Azam, PAK vs ENG : मुल्तान में इंग्लैंड के सामने पहला टेस्ट मैच पारी और 47 रन से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच की टीम से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया. बाबर आजम को जैसे ही पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर किया गया. उसके बाद से ही हलचल का दौरे जारी है और उनकी वापसी पर भी फैंस की निगाहें बनी हुई हैं. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बड़ा बयान दिया. 


बाबर आजम की पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

उनकी जगह अब भी टीम में बनी हुई है. वह इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम में वापस लौट आएंगे. 

कामरान ने बाबर की जगह पर शतक से ठोका दावा 

बाबर आजम की जगह मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कामरान गुलाम को नंबर चार पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. कामरान गुलाम ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोका और 118 रन की पारी खेली. इसके बाद से सवाल उठने लगा कि क्या बाबर आजम की जगह पर कामरान ने अपने कदम पक्के कर लिए हैं. लेकिन बासित अली के मुताबिक़ बाबर आजम की वापसी होगी. 


वहीं बासित अली ने बाबर आजम के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट वाली पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने पर कहा, 

बाबर की जगह मोहम्मद रिजवान और अगा सलमान पाकिस्तान के अगले कप्तान बन सकते हैं. 

2 साल बाद जीत से 4 विकेट दूर पाकिस्तान 


वहीं मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने खबर लिखे जाने तक छह विकेट पर 88 रन बना लिए थे. अब पाकिस्तान की टीम घर में करीब तीन साल बाद पहली टेस्ट जीत से चार विकेट और दूर रह गई है. जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 208 रन और बनाने हैं. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया तो रोहित शर्मा ने मानी अपनी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के दिए जवाब, कहा- मैंने पिच...

IND vs NZ, 1st Test, Day 2: डेवॉन कॉनवे के दम पर बेंगलुरु टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड 134 रन से आगे, टीम इंडिया को 46 पर समेटने के बाद दूसरे दिन तीन विकेट पर बनाए 180 रन