IND vs NZ: हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी पर BCCI का बड़ा फैसला, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, स्‍टार खिलाड़ी टीम से बाहर

IND vs NZ: हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी पर BCCI का बड़ा फैसला,  न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, स्‍टार खिलाड़ी टीम से बाहर
भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर

Highlights:

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्‍तानी

तीन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है

बीसीसीआई ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी पर भी बड़ा फैसला लिया है. दरअसल बीते दिनों टी20 वर्ल्‍ड कप से टीम इंडिया के ग्रुप स्‍टेज से ही बाहर हो जाने के बाद हरमनप्रीत को कप्‍तानी से हटाए जाने की मांग होने लगी थी. उन्‍हें कप्‍तानी से हटाए जाने की काफी चर्चा थी.

इन सबके बीच बीसीसीआई ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन पर भरोसा जताया और उनकी कप्‍तानी को बरकरार रखने का फैसला लिया. जबकि स्‍टार खिलाड़ी पूजा वस्‍त्राकर समेत तीन प्‍लेयर्स को आराम दिया गया है. पूजा के अलावा ऋचा घोष और आशा शोभना को भी वनडे सीरीज से आराम दिया है. तीनाों टी20 वर्ल्‍ड कप का हिस्‍सा थीं.

भारतीय स्‍क्‍वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल 

एग्‍जाम के चलते चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं ऋचा

दरअसल ऋचा अपनी क्‍लास 12वीं के एग्‍जाम के चलते चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं है. जबकि आशा शोभना  चोटिल हैं और वो रिकवरी कर रही हैं.  टीम में प्रिया मिश्रा, सयाली सतगरे, साइमा ठाकुर और तेजल हसब्निस नए चेहरे हैं. 

भारत- न्‍यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूूल

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 24 अक्‍टूबर से होगा. पूरी सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी. दूसरा मैच 27 अक्‍टूबर और तीसरा मुकाबला 29 अक्‍टूबर को खेला जाएगा. 

टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत का प्रदर्शन

हरमनप्रीत कौर की अगुआई टीम इंडिया का सफर टी20 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया था. भारतीय टीम चार मैचों में दो जीत  और दो हार के साथ ग्रुप ए में तीसरे स्‍थान पर रही थी. इस ग्रुप से ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया. हरमनप्रीत ने चार में से दो मैच में फिफ्टी लगाई थी.  

ये भी पढ़ें: