इंग्लैंड को भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट के बीच तगड़ा झटका लगा है. स्टार गेंदबाज क्रिस वोक्स सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल से ठीक पहले वोक्स इस मैच के बाहर हो गए. दरसअल आखिरी टेस्ट के बीते दिन वोक्स चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने लंदन के ओवल टेस्ट के बचे हुए चार दिन के खेल से इस तेज गेंदबाज की अनुपलब्धता की पुष्टि कर दी है.
एटकिंंसन ने जताई थी आशंका
गस एटकिंसन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वोक्स के मैच से बाहर होने की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा कि वोक्स को काफी बुरी चोट लगी है और इस मैच में उन्हें आगे खेलते हुए देखकर वह जरूर हैरान रह जाएंगे.
बेन स्टोक्स अपने 10 प्लेयर्स के साथ मुकाबला करेंगे. ऐसे में टीम इंडिया भी इस मौके का फायदा उठाना चाहेगी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. करुण नायर ने नॉटआउट फिफ्टी लगा दी है. वही वाशिंगटन सुंदर 19 रन रन पर नॉटआउट हैं. गट एटकिंसन और जॉश टंग ने दो- दो विकेट लिए.