IND vs ENG : ओवल के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही इंग्लंड को एक बड़ा झटका लगा. इंग्लैंड की टीम से खेलने वाले प्रमुख तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पहले केएल राहुल को चलता किया. इसके बाद जब वह फील्डिंग कर रहे थे तो कंधा चोटिल कर बैठे. जिसके चलते अब वह मैच से पूरी तरह बाहर रहने वाले हैं और इनकी जानकारी उनके साथी गेंदबाज गस एटकिंसन ने दी है.
मैं बहुत अधिक तो उनकी इंजरी के बारे में नहीं जानता लेकिन इतन जरूर है कि उनकी चोट बहुत बुरी है. मैं हैरान हो जाऊंगा अगर वो इस मैच में आगे खेलते हैं. मुझे उम्मीद है कि ये बहुत ज्यादा गंभीर ना हो बाकी उसे सबका सपोर्ट मिलेगा.
क्रिस वोक्स हुए चोटिल
क्रिस वोक्स की बात करें तो पारी के 57वें ओवर में करुण नायर ने जब जेमी ओवर्टन की गेंद पर ड्राइव किया. इस दौरान गेंद को रोकने के लिए वोक्स भागे और गेंद रोकने के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. इस घटना के बाद वोक्स मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं आ सके. वोक्स ने तब तक 14 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर एक विकेट लिया था. लेकिन उनके जाने से इंग्लैंड को झटक लगा तो टीम इंडिया अब इसका फायदा उठाना चाहेगी. वोक्स की वापसी नहीं होती है तो फिर इंग्लैंड 10 खिलाड़ियों के साथ मैच को आगे खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-