बुरी खबर: 550 विकेट लेने वाले दिग्‍गज स्पिनर का निधन, ब्रेन कैंसर ने ली जान, सदमे में क्रिकेट जगत

बुरी खबर: 550 विकेट लेने वाले दिग्‍गज स्पिनर का निधन, ब्रेन कैंसर ने ली जान, सदमे में क्रिकेट जगत

नई दिल्‍ली. बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन रुबेल (Mosharraf Rubel Hossain) का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लंबे समय से ब्रेन कैंसर का इलाज करा रहे थे. बाएं हाथ के स्पिनर रुबेल ने अपने करीब दो दशक लंबे करियर के सभी प्रारूपों (फर्स्‍ट क्‍लास, लिस्‍ट ए) में 550 से ज्‍यादा विकेट हासिल किए. बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है. रुबेल के परिवार में पत्‍नी और एक बेटा है. उन्‍होंने बांग्‍लादेश के लिए 5 वनडे मैच खेले जिनमें चार बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 24 रन देकर तीन विकेट लेने का रहा. रुबेल ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आगाज 9 मार्च 2008 में चटगांव में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. उन्‍होंने अपना आखिरी मुकाबला 7 अक्‍टूबर 2016 को इंग्‍लैंड के खिलाफ मीरपुर में खेला.  

2019 में सामने आया ब्रेन कैंसर 
बांग्‍लादेशी स्पिनर रुबेल को सबसे पहले मार्च 2019 में ब्रेन कैंसर का पता चला था. कुछ सुधार के बाद नवंबर 2020 में ये फिर से उभर गया. रुबेल पिछले कुछ हफ्तों से अस्‍पताल में ही भर्ती थे हालांकि हाल ही में कीमोथैरेपी का सत्र लेने के बाद वो घर चले गए थे. रुबेल ने साल 2000-01 में फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू किया था. रुबेल बांग्‍लादेश के उन सात क्रिकेटर्स में शामिल थे जिन्‍होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3000 से ज्‍यादा रन बनाने और 300 से ज्‍यादा विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया. रुबेल साल 2013 में बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी रहे थे.

ऐसा रहा रुबेल का करियर 
रुबेल ने अपने करियर में 112 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले जिनमें उन्‍होंने 392 विकेट हासिल किए. इनमें 105 रन देकर नौ विकेट लेने का पारी का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन भी शामिल है. उन्‍होंने 19 बार पारी में पांच या उससे ज्‍यादा विकेट लिए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके बल्‍ले से 2 शतकों की मदद से 3305 रन भी निकले. इसके अलावा उन्‍होंने 104 लिस्‍ट ए मैचों में 120 विकेट हासिल किए. इस प्रारूप में उन्‍होंने 1792 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में उन्‍होंने 56 मैच खेलकर 60 विकेट हासिल किए.