BAN vs SA 1st Test Updates: बांग्लादेश ने मीरपुर टेस्ट के पहले दिन 106 रन पर सिमटने के बाद साउथ अफ्रीका की भी नाक में दम करके रख दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 140 रन पर छह झटके दे दिए, जिसमें से पांच शिकार ताइजुल इस्लाम ने अकेले किए. उन्होंने मुकाबले में बांग्लादेश की वापसी कराई.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का फ्लॉप प्रदर्शन
जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका को भी बांग्लादेश ने आसानी से रन बनाए नहीं दिए. बांग्लादेशी अटैक के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक महज 140 रन पर अपने छह बड़े विकेट गंवाए. एडेन मार्करम की साउथ अफ्रीकी टीम ने 34 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा 30 रन ओपनर टॉनी डी जॉर्जी ने बनाए. उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 27 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 रन बनाए. काइल वेर्रेने 18 रन और वियान 17 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. कप्तान मार्करम भी महज छह रन ही बना पाए.
ताइजुल इस्लाम ने इस मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया है. उन्होंने 15 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट लिए. ताइजुल ने जॉर्जी, स्टब्स, डेविड बेडिंगम, रिकेल्टन और मैथ्यू ब्रीट्जके का शिकार किया. उनके अलावा हसन महमूद को एक सफलता मिली. साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश को चुनौती देने के लिए एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत है.
ये भी पढ़ें