बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहिद हृदय पर चार मैच का बैन लगा है. इस खिलाड़ी पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 27 अप्रैल को प्रतिबंध लगाया है. उन पर अंपायर के फैसले को नहीं मानने और नियम तोड़ने के चलते कार्रवाई हुई है. 24 साल के हृदय अभी बांग्लादेश के मुख्य खिलाड़ियों में से हैं. वे वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में 77 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. हृदय अभी ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे हैं.
तौहिद हृदय के बैन पर बांग्लादेश बोर्ड ने क्या कहा
बांग्लादेश की ओर से जारी बयान में कहा गया, तौहिद हृदय ने आरोपों का खंडन किया और अनुशासनिक सुनवाई के सामने फैसले को चुनौती देने का निर्णय किया. हालांकि पहले सूचना देने के बाद भी वह अंपायर्स के ड्रेसिंग रूम में सुनवाई के लिए नहीं आए. इस टूर्नामेंट के लिए बनाई गई आचार संहिता के तहत मैच रैफरी मुख्तार अहमद ने मामले पर कार्रवाई की और 10 हजार टका व एक डिमेरिट पॉइंट की सजा सुनाई. हृदय को आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल एक का दोषी पाया गया.
हृदय के पास ताजा डिमेरिट पॉइंट मिलने के बाद कुल आठ डिमेरिट पॉइंट हो गए. इसके चलते उन पर तुरंत प्रभाव से चार मैच का बैन लगाया गया.