16 साल की बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर के सामने वर्ल्‍ड कप फाइनलिस्‍ट ने घुटने टेके, करारी शिकस्‍त देकर रचा इतिहास

16 साल की बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर के सामने वर्ल्‍ड कप फाइनलिस्‍ट ने घुटने टेके, करारी शिकस्‍त देकर रचा इतिहास
शोरना अख्‍तर ने लिए 5 विकेट

Story Highlights:

बांग्‍लादेश की महिला टीम ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका को घर में हराया

शोरना अख्‍तर ने लिए 5 विकेट

वर्ल्‍ड कप फाइनलिस्‍ट ने बांग्‍लादेश की 16 साल की ऑलराउंडर के सामने घुटने टेक दिए. बांग्‍लादेश और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच चल रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में बांग्‍लादेश में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले मैच में बांग्‍लादेश ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 की  फाइनलिस्‍ट टीम साउथ अफ्रीका को 13 रन से रौंद दिया. इसी के साथ बांग्‍लादेश की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. 

बांग्लादेश ने पहली बार महिला टी20 में घर पर साउथ अफ्रीका  को हराया. जबकि ओवरऑल ये उसकी दूसरी जीत है. बांग्‍लादेश की इस ऐतिहासिक जीत की स्‍टार 16 साल की ऑलराउंडर शोरना अख्‍तर रहीं, जिन्‍होंने साउथ अफ्रीका को 150 रन के टारगेट तक पहुंचने ही नहीं दिया. शोरना ने 28 रन पर 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी को 8 विकेट पर 136 रन पर तक ही रोक दिया. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं. 


खातून की तूफानी पारी

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 2 विकेट पर 149 रन बनाए. मुर्शिदा खातून ने 59 गेंदों पर नॉटआउट 62 रन की लाजवाब पारी खेली. उन्‍होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्‍का लगाया. उनके अलावा कप्‍तान निगर सुल्‍ताना ने 21 गेंदों पर नॉटआउट 34 रन बनाए. खातून ने 6 चौके लगाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

मैच में ऐसा न कर पाने से श्रेयस अय्यर हैं उदास, मिल चुकी है चेतावनी, युवा ड्रेसिंग रूम को लेकर कही अहम बात

IND vs AUS : अंतिम 6 गेंद और 10 रन के रोमांच में अर्शदीप ने पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से टीम इंडिया ने छीनी जीत

T20 World Cup वाली टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं रिंकू सिंह, आशीष नेहरा ने क्यों दिया बुरा संकेत?