'हमारे बल्लेबाज नहीं जानते कि 180 रन कैसे बनाते हैं', भारत के हाथों करारी हार के बाद अपनी टीम पर बरसे बांग्‍लादेशी कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो

'हमारे बल्लेबाज नहीं जानते कि 180 रन कैसे बनाते हैं', भारत के हाथों करारी हार के बाद अपनी टीम पर बरसे बांग्‍लादेशी कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो
बांग्‍लादेशी कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो से हाथ मिलाते भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत ने बांग्‍लादेश को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हराया

बांग्‍लादेश ने दिया था 128 रन का टारगेट

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का विजयी आगाज किया. ग्‍वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने बांग्‍लादेश को सात विकेट से मात दी. भारत के हाथों पहले ही मुकाबले में मिली करारी हार के बाद बांग्‍लादेश के कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो ने स्‍वीकार किया कि पावरप्‍ले का सही से इस्‍तेमाल ना कर पाने के कारण इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उन्‍हें नुकसान हो रहा है.  

बांग्लादेश के लिए टी20 क्रिकेट में पावरप्ले बल्लेबाजी काफी समय से एक समस्या रही है और उनका ये संघर्ष जारी रहा. साथ ही टीम काफी लंबे समय से अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन से भी जूझ रही है. लिटन दास (4) पहले ओवर में एक खराब शॉट खेलकर जल्‍दी हो गए, जबकि लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले परवेज हुसैन इमोन स्‍टंप हो गए. बांग्‍लादेश की ओपनिंग जोड़ी महज पांच रन ही बना पाई. कुल मिलाकर बांग्लादेश के लिए पिछली आठ पारियों में ओपनिंग पार्टनरशिप ने केवल 69 रन का योगदान दिया है. 

भारत के हाथों हार के बाद रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा- 

पावरप्ले निश्चित रूप से चिंता की बात है. हमने (खेल से पहले) जिस एप्रोच के बारे में बात की थी, अगर हम बल्ले से अच्छी शुरुआत करते हैं तो यह सफल होगा. हमें पहले छह ओवरों में विकेट बचाए रखने होंगे और उनमें रन बनाने होंगे. वरना आगे के ओवर्स में आने वाले बल्लेबाजों के लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. हमने पावरप्ले में संघर्ष किया है. पावरप्ले में बल्लेबाजी करने वालों को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. 

शांतो का कहना है कि स्किल्‍स और मानसिकता दोनों टीमों के बीच अंतर के मेन पॉइंट हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम उतनी भी खराब नहीं है, जितनी भारत के खिलाफ पहले मैच के बाद लग रही थी.  उन्‍होंने कहा-