बांग्‍लादेशी कप्‍तान के निकले आंसू, बीच मैदान फूट-फूटकर रो पड़ीं, T20 World Cup 2024 के ओपनिंग मैच में क्‍या हुआ?

बांग्‍लादेशी कप्‍तान के निकले आंसू, बीच मैदान फूट-फूटकर रो पड़ीं, T20 World Cup 2024 के ओपनिंग मैच में क्‍या हुआ?
निगार सुल्‍ताना को संभालती साथी खिलाड़ी

Highlights:

बांग्‍लादेश की टी20 वर्ल्‍ड कप में ऐतिाहासिक जीत

ऐतिहासिक जीत मिलने पर कप्‍तान की आंखों से छलके आंसू

वुमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज हो गया है. वर्ल्‍ड कप के ओपनिंग मैच में बांग्‍लादेश और स्‍कॉटलैंड की टीम आमने सामने हुई. जैसे ही ये मुकाबला खत्‍म हुआ, मैदान पर एक इमोशनल नजारा देखने को मिला. मैच खत्‍म होते ही बांग्‍लादेश की कप्‍तान निगार सुल्‍ताना की आंखों से आंसू निकल गए. वो बीच मैदान फूट फूटकर रोने लगीं. उन्‍हें देखकर पूरी टीम भी काफी इमोशनल हो गई.

दरअसल ये मुकाबला सुल्‍ताना के इंटरनेशनल टी20 करियर का 100वां मैच था और अपने इस खास में उन्‍होंने वो कर दिखाया, जिसका इंतजार सालों से बांग्‍लादेश कर रहा था. वर्ल्‍ड कप के ओपनिंग मैच में बांग्‍लादेश ने स्‍कॉटलैंड को शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में 16 रन से हरा दिया. बांग्‍लादेश टी20 वर्ल्‍ड कप में इस जीत का सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहा था.

10 सालों में पहली जीत

इस टूर्नामेंट के इतिहास में बांग्‍लादेश की 10 सालों में ये पहली जीत है. बांग्‍लादेश की टीम ने 16 मैचों की अपनी हार का सिलसिला भी समाप्त कर दिया. इस ऐतिहासिक जीत पर कप्‍तान समेत बांग्‍लादेशी टीम इमोशनल हो गई. बांग्‍लादेश इस टूर्नामेंट का ऑरिजनली मेजबान था, मगर वहां पर चल रही राजनीति उठापटक के कारण इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था.

 

बांग्‍लादेश की शानदार जीत

ओपनिंग मैच में बांग्‍लादेश की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 20 ओवर में सात विकेट पर 119 रन बनाए. बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा 36 रन सोभना मोस्तरी ने बनाए. कप्‍तान सुल्‍ताना ने 18 रन का योगदान दिया. 120 रन के जवाब में उतरी स्‍कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया. रितु मोनी ने 4 ओवर में 15 रन पर दो विकेट लिए. स्‍कॉटलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा नॉटआउट 49 रन सारा ब्राइस ने बनाए. 

बांग्‍लादेश की कप्‍तान इस जीत से काफी इमोशनल हो गईं और खुद की आंसू रोक नहीं पाईं और मैदान पर रोने लगी. ऐसे में टीम की बाकी साथियों ने  उन्‍हें संभाला.