बांग्लादेश क्रिकेट में आपस में ही टकराव, तमीम को बोर्ड अधिकारी ने 'भारतीय एजेंट' कहा तो अपनों ने ही लताड़ा

बांग्लादेश क्रिकेट में आपस में ही टकराव, तमीम को बोर्ड अधिकारी ने 'भारतीय एजेंट' कहा तो अपनों ने ही लताड़ा
तमीम इकबाल बांग्लादेश के कप्तान और सफल ओपनर रहे हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

तस्किन अहमद, मोमिनुल हक जैसे क्रिकेटर्स ने नजमुल इस्लाम की आलोचना की.

बांग्लादेश क्रिकेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि नजमुल इस्लाम को माफी मांगनी चाहिए.

बांग्लादेश क्रिकेट में 9 जनवरी को आपस में ही टकराव देखने को मिला. पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को बोर्ड के एक अधिकारी ने भारतीय एजेंट कह दिया. इसके बाद वह अधिकारी घिर गए और उन्हें बांग्लादेश बोर्ड के कई खिलाड़ियों ने लताड़ा. तमीम ने बांग्लादेश बोर्ड को भावनाओं में बहकर फैसले न लेने और भविष्य की तरफ देखने की सलाह दी थी. उन्होंने यह प्रतिक्रिया बांग्लादेश के भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से इनकार करने पर आई थी.

तमीम के बयान के बाद बांग्लादेश बोर्ड की वित्तीय समिति के चेयरमैन नजमुल इस्लाम की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने इस पूर्व क्रिकेटर को फेसबुक पोस्ट में भारतीय एजेंट कहा. उन्होंने लिखा, 'इस बार बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक भारतीय एजेंट को सामने आते देखा.' तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा माफी मांगे नजमुल

 

नजमुल की इस पोस्ट पर कई पूर्व व वर्तमान क्रिकेटर ने तीखा रिएक्शन दिया. इनमें तेज गेंदबाज तस्किन अहमद, ताइजुल इस्लाम और मोमिनुल हक शामिल रहे. यहां तक कि बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी अचंभा जताया. उसकी तरफ से नजमुल इस्लाम से माफी मांगने को कहा गया है. एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा, 'बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम का पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को लेकर दिया गया एक बयान सामने आया. हम चकित, आहत और नाराज हैं. एक बोर्ड अधिकारी की तरफ से बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ओपनर और 16 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी के लिए दी गई यह टिप्पणी निंदनीय है. ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि यह तमीम को लेकर है बल्कि देश के किसी भी खिलाड़ी को लेकर ऐसा अस्वीकार्य और अपमान जनक है.'

तस्किन अहमद, मोमिनुल हक ने किस तरह BCB अधिकारी को घेरा

 

तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने बोर्ड अधिकारी के बयान पर कहा, 'क्रिकेट बांग्लादेश के लिए जीवन है. एक पूर्व कप्तान के लिए दिए गए हालिया बयान ने सबको सोचने को मजबूर कर दिया. मुझे लगता है कि इस तरह के बयान बांग्लादेश क्रिकेट के हित में नहीं है. मेरा मानना है कि संबंधित लोग इस बारे में गंभीरता से विचार करेंगे और जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाएंगे.'

BCCI से टकराव बांग्लादेश को पड़ेगा भारी! खिलाड़ियों को लग सकता है लाखों का फटका