'सोशल मीडिया छोड़ दो', बांग्लादेशी खिलाड़ियों को फैंस से गालियां पड़ने और अफगानिस्तान के हाथों सफाए के बाद मिला फरमान

'सोशल मीडिया छोड़ दो', बांग्लादेशी खिलाड़ियों को फैंस से गालियां पड़ने और अफगानिस्तान के हाथों सफाए के बाद मिला फरमान
Bangladesh cricketers were attacked at Dhaka airport. Courtesy: ACC

Story Highlights:

बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ढाका एयरपोर्ट पर फैंस की गालियां सुननी पड़ी.

बांग्लादेशी क्रिकेटर जाकिर अली पर रंगभेदी कमेंट भी हुए.

बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया से दूर होने को कहा गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से सफाए और फिर फैंस से सोशल मीडिया पर गालियां पड़ने के बाद यह आदेश दिया गया है. बांग्लादेश टीम के हेड कोच फिल सिमंस ने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर होने का फरमान दिया है. हाल ही में बांग्लादेशी खिलाड़ी मोहम्मद नईम ने उन्हें और कुछ खिलाड़ियों को ढाका एयरपोर्ट पर फैंस की तरफ से गालियां दिए जाने से जुड़ी पोस्ट की थी. टीम यूएई में अफगानिस्तान से खेलकर लौट रही थी.

नईम और कुछ खिलाड़ियों की एयरपोर्ट पर कुछ लोगों से टक्कर हो गई थी. एक दूसरी फुटेज में सामने आया था कि तस्किन अहमद और उनके परिवार को भी फैंस से गालियां सुननी पड़ी थी. सिमंस ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सोशल मीडिया पर खिलाड़ी क्या करते हैं मैं इससे मतलब नहीं रखता. एक व्यक्ति के रूप में सोशल मीडिया पर होना, जो आपको ठीक लगता है वह करना, यह आपका अधिकार है. लेकिन एक इंटरनेशनल खिलाड़ी, बांग्लादेश के राष्ट्रीय खिलाड़ी, मेरे खिलाड़ी के रूप में आपको सोशल मीडिया पर नहीं होना चाहिए.'

बांग्लादेश के क्रिकेटर्स लगातार फेसबुक पर पोस्ट करते हैं. इस बारे में बांग्लादेश बोर्ड और टीम मैनेजमेंट में सालों से चर्चा होती है.

जाकिल अली पर रंगभेदी टिप्पणियों पर क्या बोले फिल सिमंस

 

सिमंस ने जाकिर अली पर नस्लीय टिप्पणियां करने वाले फैंस की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'मैं एक बात कहूंगा कि खिलाड़ियों को लेकर नस्लीय बातें कहना ठीक नहीं है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से हैं, जाकिर अली के साथ जो नस्लीय बर्ताव हुआ उससे मैं आहत हूं. यह अच्छी बात नहीं है. लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरे खिलाड़ी सोशल मीडिया पर कोई जवाब दे.'