महेदी हसन के चार विकेट और तंजीद हसन तमीम के नाबाद 73 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है. यह बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत है. बांग्लादेश ने 2-1 सीरीज जीती. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
महेदी हसन का कोहराम
आठवें ओवर में महेदी ने कप्तान असलांका को आउट करके श्रीलंका का बड़ा झटका दिया .असलांका महज तीन रन ही बना पाए. अपने आखिरी ओवर में महेदी ने निसांका का शिकार किया. ओपनर निसांका 39 गेंदों पर 46 रन बनाकर कैच आउट हुए. महेदी ने अपने स्पैल में 11 रन देकर चार विकेट लेकर पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुस्तफिजुर रहमान के नाम था, जिन्होंने 2017 में इसी मैदान पर 21 रन देकर चार विकेट लिए थे.
श्रीलंका के एक समय 11वें ओवर में 66 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन शमीम हुसैन ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया. श्रीलंका ने 16वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया. वह 15 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मुस्तफ़िज़ुर ने जेफरी वेंडरसे को आउट किया, जिन्होंने 14 गेंदों पर सात रन बनाए. दासुन शनाका ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 22 रन वाले ओवर में शोरफुल के खिलाफ दो चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका के स्कोर को सात विकेट पर 132 रन तक पहुंचाया.
133 रन के टारगेट को बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर परवेज हुसैन इमोन के रूप में गंवा दिया. इसके बाद तंजीद हसन और कप्तान लिटन दास ने 74 रन की पार्टनरशिप की. लिटन दास 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद तौहीद ने तंजीद का क्रीज पर साथ दिया और टीम को जीत दिलाने पर क्रीज पर टिके रहे. तंजीद 47 गेंदों में 73 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं तौहीद ने 25 गेंदों में नॉटआउट 27 रन बनाए.