430 मैच, 11 हजार से ज्यादा रन, चैंपियंस ट्रॉफी हार के बाद धाकड़ क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- कोई भी चीज...

430 मैच, 11 हजार से ज्यादा रन, चैंपियंस ट्रॉफी हार के बाद धाकड़ क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- कोई भी चीज...
महमूदुल्लाह के विकेट का जश्न मनाते बुमराह

Highlights:

महमूदुल्लाह ने रिटायरेंट ले ली है

महमूदुल्लाह बांग्लादेश के सबसे धांसू क्रिकेटरों में से एक रहे हैं

बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने 39 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 400 से ज्यादा मैचों में देश के लिए खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इसकी घोषमा की. उन्होंने अपने साथियों, कोच, परिवार और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.

भावुक होकर किया पोस्ट

महमुदुल्लाह ने लिखा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है." "मैं अपने सभी साथियों, कोच और खास तौर पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों, खास तौर पर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटोर के तौर पर हमेशा मेरे साथ रहे हैं." उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे रायद को बांग्लादेश की लाल और हरी जर्सी में उन्हें देखना याद आएगा. उन्होंने कहा, "हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं. शांति.

महमूदुल्लाह वनडे क्रिकेट में देश के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. वह वनडे विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं. 2015 के एडिशन में दो और 2023 में उन्होंने एक शतक लगाया था. महमूदुल्लाह वो बल्लेबाज हैं जो दबाव और डेथ ओवरों में धांसू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.

करियर

239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैच खेलने वाले महमूदुल्लाह अपने एक बड़ी विरासत छोड़कर जा रहे हैं. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके हाल के प्रदर्शन ने टीम को निराश किया. टूर्नामेंट से बांग्लादेश के जल्दी बाहर होने के बाद, महमूदुल्लाह ने 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का विकल्प चुना, जो उनके अंतरराष्ट्रीय बाहर होने की शुरुआत का संकेत था.

क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. इस बीच, यह बांग्लादेश के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वे इस समय बदलाव के दौर से गुज़र रहे हैं. शाकिब और तमीम दोनों ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया और अब रहीम और महमूदुल्लाह ने भी यही किया.

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर गिरी गाज, 90 प्रतिशत मैच फीस में हुई कटौती, अब सिर्फ मिलेंगे इतने रुपए

'मैं सालों से ये कहता आया लेकिन लोग मुझपर हंसते रहे', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर हमला