बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 से पहले नेदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. नेदरलैंड्स पर बांग्लादेश की यह जीत तीन टीमों में खलबली मचा देने वाली है. बांग्लादेश की टीम एशिया कप में पूल बी में है, जिसके उसके साथ अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग और श्रीलंका है और बांग्लादेश की इस जीत को देखकर इन तीनों टीमों की भी टेंशन जरूर बढ़ गई होगी.
बांग्लादेश की जीत के स्टार
नसुम के अलवा मुस्तफिजुर रहमान और तस्किन अहमद ने दो-दो विकेट लिए, जबकि महेदी हसन और तंज़ीम हसन साकिब को एक एक सफलता मिली. 104 के जवाब में उतरी बांग्लादेश टीम को पहला झटका 5.3 ओवर में 40 रन के स्कोर पर परवेज हुसैन इमोन के रूप में लगा. परवेज काइल क्लेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. वह 21 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होने के बाद तंजीद हसन और कप्तान लिटन दास के बीच अटूट साझेदारी हुई और दोनों टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. तंजीद ने 40 गेंदों में नॉटआउट 54 रन बनाए, जबकि लिटन दास ने 18 गेंदों में नॉटआउट 18 रन बनाए.