'रोहित शर्मा की तरह बहादुर बनो', पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद को इंग्‍लैंड के खिलाफ मुल्‍तान टेस्‍ट से पहले मिली गजब की सलाह

'रोहित शर्मा की तरह बहादुर बनो', पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद को इंग्‍लैंड के खिलाफ मुल्‍तान टेस्‍ट से पहले मिली गजब की सलाह
Rohit Sharma

Highlights:

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज

मुल्‍तान में खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्‍ट

इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच की अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान दो दिन पहले ही कर दिया. इंग्‍लैंड के टीम ऐलान के बाद पाकिस्‍तान के टेस्‍ट कप्‍तान शान मसूद को भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की तरह बहादुर बनने की सलाह मिली है. पूर्व पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बासित अली ने शान मसूद को विरोधी टीम की रणनीति को काउंटर करने और रोहित शर्मा की तरह बहादुरी से जवाब देने की सलाह दी है.

बासित का कहना है कि मसूद को भी पाकिस्‍तान एडवांस में अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर देना चाहिए. उन्‍होंने कहा- 

शान मसूद साहब, काउंटर अटैक कर देना चाहिए था आपको. अभी भी देरी नहीं हुई है. पिच का आकलन करने के बाद सुबह (रविवार) इसे कर दो. ज्‍यादा से ज्‍यादा क्या होगा? एक गलती, तो क्या हुआ! बांग्लादेश के खिलाफ भी गलतियां हुई थीं. जो जवाबी हमला करता है, वही जीतता है. 

तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला सात अक्‍टूबर को मुल्‍तान में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले पाकिस्‍तान का घर में व्‍हाइवॉश हो गया था. बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 2-0 से हरा दिया था. 

बहादुरी भरे फैसले लेना जरूरी

बासित ने इसके बाद रोहित के साथ तुलना करते हुए कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनके साहसिक फैसलों का हवाला दिया. भारत ने बारिश और गीले आउटफील्‍ड के कारण दो दिन का खेल रद्द होने के बावजूद कानपुर टेस्‍ट जीत लिया था. दो दिन बर्बाद होने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में तेज तर्रार बैटिंग की और समय रहते पारी का ऐलान करके मैच को जिंदा रखा. भारत ने सात विकेट से कानपुर टेस्‍ट जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी. बासित अली ने कहा- 

अगर आप रोहित शर्मा के जैसे कप्‍तानी में बहादुर बनना चाहते हैं तो फैसला करें. यदि आप बहादुरी वाले फैसले लेते हैं, आप सिर्फ तब ही जीत सकते हैं.