BCCI Central Contracts Full List: बीसीसीआई ने साल 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने 21 अप्रैल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसका ऐलान किया. 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक ये कॉन्ट्रैक्ट है. इस दौरान सबसे बड़ी खबर यही है कि इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ए प्लस में रखा गया है. वहीं श्रेयस अय्यर और इशान किशन की वापसी हुई है.
KKR vs GT Predicted Playing 11: कोलकाता में हो सकता है बदलाव तो पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी गुजरात, जानें किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
BCCI New Central Contracts List:
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
ए ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
बी ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर
सी ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
प्रमोटेड: ऋषभ (श्रेणी बी से ए तक)
|
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखाने के बाद पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. वहीं आर अश्विन को बाहर कर दिया गया है क्योंकि वो अब इंटनरेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
श्रेयस अय्यर और इशान किशन को क्यों किया गया था ड्रॉप?
अय्यर और किशन दोनों को पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्स्ट से बाहर कर दिया गया था.अय्यर ने वनडे में अपनी काबिलियत साबित की और बाकी फॉर्मेट के लिए भी अपने चयन के दरवाजे खटखटाए. हालांकि इशान को यहां ज्यादा कुछ साबित नहीं करना पड़ा और बीसीसीआई ने उनका प्रदर्शन देखे बिना ही उनपर भरोसा कर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है