BCCI central contract: विराट कोहली-रोहित शर्मा को क्या मिलेगा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? बीसीसीआई के ऐलान से ठीक पहले आई बड़ी जानकारी

BCCI central contract: विराट कोहली-रोहित शर्मा को क्या मिलेगा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? बीसीसीआई के ऐलान से ठीक पहले आई बड़ी जानकारी
BCCI central contract: विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास ग्रेड ए प्‍लस सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट है.

कोहली और रोहित अब भारत के लिए दो फॉर्मेट ही खेलते हैं.

पिछले साल दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था.

BCCI central contract: बीसीसीआई जल्‍द ही मैंस टीम के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट का ऐलान करने वाली है. बोर्ड अगले एक या दो दिन में सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट का ऐलान करेगा. बोर्ड के इस ऐलान से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली के कॉन्‍ट्रेक्‍ट को लेकर बडी जानकारी सामने आई है. दरअसल कोहली, रोहित, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा चार प्‍लेयर्स के पास सात करोड़ का ग्रेड ए प्‍लस सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट है, मगर पिछले साल कोहली, रोहित और जडेजा ने टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था, जिसके बाद से ही तीनों के ए प्‍लस ग्रेड से बाहर होने की चर्चा होने लगी थी, मगर स्‍पोर्ट्स तक को बुधवार को एक सोर्स ने बताया कि ग्रेड ए प्‍लस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.