BCCI central contract: बीसीसीआई जल्द ही मैंस टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान करने वाली है. बोर्ड अगले एक या दो दिन में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान करेगा. बोर्ड के इस ऐलान से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली के कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बडी जानकारी सामने आई है. दरअसल कोहली, रोहित, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा चार प्लेयर्स के पास सात करोड़ का ग्रेड ए प्लस सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है, मगर पिछले साल कोहली, रोहित और जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद से ही तीनों के ए प्लस ग्रेड से बाहर होने की चर्चा होने लगी थी, मगर स्पोर्ट्स तक को बुधवार को एक सोर्स ने बताया कि ग्रेड ए प्लस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
बीसीसीआई के सोर्स ने इसके साथ ही बताया कि नए कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कब होगा. सोर्स ने बताया-
हमने सभी कैटेगरी के खिलाड़ियों के लिए नए कॉन्ट्रेक्ट को लगभग फाइनल कर दिया है और इसे जल्द ही पब्लिक डोमेन पर जारी किया जाएगा.
ग्रेड ए प्लस में कौन कौन से खिलाड़ी रहेंगे, इस बारे में पूछ जाने पर सोर्स ने कहा कि इस कैटेगरी में बदलाव की संभावना नहीं है और बाद में कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़ा जा सकता है. सूत्र ने कहा-
कोच और चयनकर्ताओं ने अपनी राय दे दी है और हम इसे जल्द ही फाइनल रूप देंगे.
इंग्लैंड दौरे के बाद नया कॉन्ट्रेक्ट
सोर्स ने यह भी बताया कि इंग्लैंड दौरे के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए एक नए कॉन्ट्रेक्ट को औपचारिक रूप दिया जाएगा. आईपीएल के बाद भारतीय टीम 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत करने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा.
बीते दिनों सोर्स ने स्पोर्ट्स तक बताया था कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वापस शामिल किया जा सकता है. अय्यर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. अय्यर और इशान किशन दोनों को पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्स्ट से बाहर कर दिया गया था. हालांकि इशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वापिस हासिल करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.