बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) और सीनियर खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ होम सीरीज को कैंसिल कर सकता है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि टीम का शेड्यूल पहले ही काफी व्यस्त है. इसके अलावा बोर्ड सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है और वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी में लगा सकता है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं.
आईपीएल के चलते खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
सभी भारतीय खिलाड़ी पिछले 2 महीने से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. इसके बाद टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना होना है. ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कोहली और रोहित को आराम देना जरूरी है. क्योंकि टीम इंडिया को इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट खेलने होंगे. अफगानिस्तान सीरीज के लिए विंडो फिलहाल 20 से 30 जून के बीच ही उपलब्ध है. ऐसे में बोर्ड सीरीज को छोटा कर सकती है जिसमें सिर्फ टी20 या वनडे सीरीज ही खेली जा सकती है. यहां टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में दी जा सकती है.
मीटिंग में लिया जाएगा अफगानिस्तान सीरीज पर फैसला
बता दें कि इसका फैसला जल्द ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेंबर्स के बीच होने वाली मीटिंग में लिया जा सकता है. भारतीय टीम का शेड्यूल पहले ही पैक है. वहीं कोचिंग स्टाफ और कुछ सीनियर खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं. टीम को 7 जून से इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: टी20 में 50 बनाना मुश्किल, विराट ने तो दो शतक ठोके हैं, गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- 'टीम इंडिया में इन दो युवाओं की जगह बनती है'
लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं