भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड देश में तेज गेंदबाजों की नई पीढ़ी तैयार करने में जोर-शोर से जुटा है. रविवार को बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें 22 युवा और अंडर-19 तेज गेंदबाज बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (जो पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी या एनसीए के नाम से जाना जाता था) में ट्रेनिंग लेते दिखे. इन गेंदबाजों ने फिटनेस ड्रिल्स, स्किल्स को बेहतर करने और रणनीति बनाने पर काम किया. इस ट्रेनिंग को तेज गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली ने लीड किया.
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 14 टारगेटेड और 8 अंडर-19 तेज गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजी डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लिया. यह प्रोग्राम हाल के सालों में हमारा अहम कदम रहा है. खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच के साथ-साथ उन्होंने कोच ट्रॉय कूली की देखरेख में अपनी स्किल्स को निखारा और रणनीति पर काम किया, ताकि आने वाले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.”
वीडियो में तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह जैसे गेंदबाजों के साथ-साथ सीनियर वनडे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी नजर आए.
बता दें कि, बीसीसीआई कुछ चुनिंदा तेज गेंदबाजों को स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट भी देता है, ताकि उनकी प्रोग्रेस को ट्रैक किया जा सके और उनका विकास हो. लेकिन मयंक यादव और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों की लंबे समय तक चोट के कारण गैरमौजूदगी ने फिटनेस मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं.