टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने बनाए सख्त नियम, अगर नहीं किया फॉलो तो जानिए क्या होगा और कैसे लगेगा बैन ?

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने बनाए सख्त नियम, अगर नहीं किया फॉलो तो जानिए क्या होगा और कैसे लगेगा बैन ?
The new policy aims to foster greater "discipline and team cohesion" within the Indian cricket setup.

Story Highlights:

BCCI Guideline : बीसीसीआई ने जारी की गाइडलाइन

BCCI Guideline : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को करना होगा पालन

BCCI Guideline : नहीं किया पालन तो क्या होगा ?

BCCI Guideline : साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिलने वाली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में हाहाकार जारी है. बीसीसीआई ने सबसे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए गाइडलाइन जारी की, जिसमें प्रैक्टिस सेशन से लेकर फैमिली ट्रेवल जैसी चीजें शामिल हैं. इतना ही नहीं घरेलू क्रिकेट भी हर एक खिलाड़ी के लिए अब जरूरी बना दिया है. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी इसे फॉलो नहीं करता है तो फिर कैसे एक्शन लिया जाएगा, इस पर बभी बड़ी अपडेट सामने आई है. 

वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मौजूद रहना होगा और एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू पर टीम के साथ ही जाना होगा. जबकि टीम के साथ रहने जैसी चीज पर काफी जोर दिया गया है. खिलाड़ी अब किसी सीरीज या दौरे पर विज्ञापन शूट नहीं कर सकेंगे. 

सख्ती से करना होगा पालन 


इस तरह अगर कोई खिलाड़ी बीसीसीआई की गाइडलाइन्स में शामिल किसी भी चीज का पालन नहीं कर पाता है तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच से इसकी परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी इसमें गलती करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. 

आईपीएल खेलने पर भी लग सकता है बैन 


बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो बोर्ड उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की आईपीएल में भी नहीं खेलने देगा. इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.