टीम इंडिया के इंग्‍लैंड दौरे के तुरंत बाद BCCI ने शुरू की नए कोच की तलाश, बैटिंग-बॉलिंग समेत चार पोस्‍ट के लिए मांगे आवेदन

टीम इंडिया के इंग्‍लैंड दौरे के तुरंत बाद BCCI ने शुरू की नए कोच की तलाश, बैटिंग-बॉलिंग समेत चार पोस्‍ट के लिए मांगे आवेदन
ओवल में जीत के बाद मोहम्‍मद सिराज से बात करते गौतम गंभीर

Story Highlights:

बीसीसीआई ने चार पद के लिए आवेदन मांगे.

आवेदन की डेडलाइन 20 अगस्‍त है.

टीम इंडिया का इंग्‍लैंड दौरा खत्‍म हो गया है. गौतम गंभीर की टीम इंडिया 2-2 से ड्रॉ खेलकर घर लौट चुकी है. इंग्‍लैंड दौरा खत्‍म होने के तुरंत बाद बीसीसीआई ने नए कोचों की तलाश शुरू कर दी है. बोर्ड ने चार पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे हैं. दरअसल ये आवेदन टीम इंडिया के लिए नहीं, बल्कि बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस के लिए है. गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली समेत पुराने कोचों के जाने के बाद बीसीसीआई अपने सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस (सीओई)के लिये नये कोचिंग स्टाफ की तलाश में है और गेंदबाजी, बल्लेबाजी, खेल विज्ञान और मेडिसिन डिपार्टमेंट में शीर्ष पदों के लिये आवेदन मंगवाये गए हैं . ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्‍ट क्‍लास तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के एशेज विजेता गेंदबाजी कोच कूली का बीसीसीआई के साथ तीन साल का करार खत्म हो गया था और वह कार्यकाल बढ़ाने पर थे.

आवेदन के लिए योग्‍यता

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का सीओई प्रमुख के तौर पर कार्यकाल इस साल के आखिर में खत्म हो रहा है और माना जा रहा है कि वह इसे रिन्‍यू कराना नहीं चाहते. ऐसी संभावना है कि उन्हें 2027 वनडे विश्व कप तक पद पर बने रहने के लिये बोला जाये. बीसीसीआई ने गुरुवार को तीन अहम पदों के लिये विज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के पद के लिये उम्मीदवार पूर्व फर्स्‍ट क्‍लास या इंटरनेशनल क्रिकेटर होना चाहिये, जिसके पास बीसीसीआई लेवल दो या तीन का कोचिंग सर्टिफिकेट हो.

बल्लेबाजी कोच के पद के लिये कम से कम पांच साल का प्रदेश या एलीट युवा स्तर पर कोचिंग अनुभव मांगा गया है. वहीं गेंदबाजी कोच के लिये भी इतना अनुभव जरूरी है. खेल मेडिसिन प्रमुख के पद के लिये उम्मीदवार के पास खेल विज्ञान या संबंधित विषय में मास्टर्स ( डॉक्टरेट को तरजीह) और न्यूनतम पांच साल का अनुभव होना चाहिये. आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है.