बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कानपुर के होटल में खाना खाने के बाद बीमार पड़े चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि अगर टीम होटल के खाने में कोई समस्या होती तो ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ जाते. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि मेहमान टीम के चारों खिलाड़ियों को कहीं और से इंफेक्शन हुआ हो.
'भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ते'
शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर खाने में कोई समस्या होती तो भारतीय खिलाड़ियों समेत सभी खिलाड़ी बीमार पड़ते. ज़रूर कोई और बात रही होगी. उन्हें बेहतरीन होटलों में से एक का खाना दिया जा रहा है.खाना अच्छा है और सभी वही खा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि चूंकि कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं. इधर-उधर से कोई इंफेक्शन आ गया होगा और हम इसे संभाल रहे हैं. मुददा इसलिए उठा हुई, क्योंकि ज़्यादा होटल नहीं हैं. हमें फाइव स्टार होटल में 300 कमरों की जरूरत होती है और यहां उपलब्ध नहीं है.
तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज कौन जीता?
भारत ए ने तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज अपने नाम की. तीसरा और आखिरी मैच भारत ने दो विकेट से जीता.