BCCI ने समय रहते सुधारी अपनी गलती, वरना बर्बाद हो जाता इस खिलाड़ी का करियर, IPL ऑक्‍शन से पहले दे दिया था झटका

BCCI ने समय रहते सुधारी अपनी गलती, वरना बर्बाद हो जाता इस खिलाड़ी का करियर, IPL ऑक्‍शन से पहले दे दिया था झटका
चेतन के नाम पर कंफ्यूज हो गया था बोर्ड

Highlights:

बोर्ड ने जारी की थी संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन वाले प्‍लेयर्स की लिस्‍ट

प्‍लेयर्स के नाम को लेकर हुआ कंफ्यूजन

बोर्ड ने सुधारी अपनी गलती, दी सफाई

आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्‍शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऑक्‍शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है, जिसमें कुल 333 प्‍लेयर्स पर बोली लगेगी. इस ऑक्‍शन से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन वाले प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी की थी. जिसमें चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) का भी नाम शामिल था. सकारिया के नाम ने हर किसी को हैरान कर दिया. उनके नाम से खलबली मच गई, मगर बीसीसीआई ने बाद में अपनी गलती को सुधारा.

 

दरअसल चेतन सकारिया का नाम गलती में लिस्‍ट में लिख दिया गया था. जिसे बोर्ड ने अपनी गलती मानी और पूरा मामला बताया. बोर्ड के अनुसार चेतन नाम के जिस गेंदबाज का एक्‍शन संदिग्‍ध पाया गया था, वो कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं, मगर उनकी जगह सौराष्‍ट्र की तरफ से खेलने वाले चेतन सकारिया का नाम संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में गलती से लिख दिया गया. 

 

सकारिया को हो सकता था बड़ा नुकसान

बोर्ड ने अपनी यही गलती सुधारी. अगर बोर्ड समय रहते इस गलती को नहीं सुधारता तो सकारिया को बड़ा नुकसान हो सकता था. आईपीएल ऑक्‍शन में या तो फ्रेंचाइजी उन्‍हें नजरअंदाज कर देती. बीसीसीआई ने पहले 7  प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी थी, जिसमें अब 6 नाम है.  सकारिया की बात करें तो उन्‍होंने भारत के लिए 2 टी20 और एक वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्‍होंने 19 आईपीएल मैच भी खेले हैं. वो पिछले  सीजन दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा थे. 

 

ये भी पढ़ें-

WI vs ENG: 4,6,6,6...आखिरी ओवर में 24 रन ठोक हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, 5 गेंद में खेल पलट 7 विकेट से अंग्रेजों को दिलाई जीत

केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को ढाई दिन के अंदर 347 रन से धूल चटाई, 9 साल बाद जीता टेस्ट, बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड