'ड्रीम 11 से नाता खत्म', नए स्‍पॉन्‍सर की तलाश कर रहा BCCI, सचिव देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म

'ड्रीम 11 से नाता खत्म', नए स्‍पॉन्‍सर की तलाश कर रहा BCCI, सचिव देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म

Story Highlights:

बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच तीन साल के लिए डील हुई थी.

ड्रीम 11 को दो साल बाद ही डील से हटना पड़ा.

चेतेश्‍वर पुजारा का क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद बड़ा ऐलान, कोच बनने को लेकर प्‍लान का किया खुलासा, बोले- मैं भारतीय टीम को...

सैकिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा-

मौजूदा स्थिति को देखते हुए और यह ध्यान में रखते हुए कि यह विधेयक अब कानून बन चुका है, बीसीसीआई के लिए ड्रीम11 के साथ बने रहना वाकई मुश्किल होगा. इसलिए ड्रीम11 के साथ हमारा नाता खत्म हो गया है और बीसीसीआई आगे की रणनीति (नए स्‍पॉन्‍सर) पर विचार करेगा.

ड्रीम11 ने बायजू के बाद साल 2023 में चार साल के लिए 358 करोड़ रुपये का अनुबंध किया था, मगर अब उसे दो साल बाद ही इस डील से हटना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रीम 11 के प्रतिनिधि बीसीसीआई ऑफिस गए थे. उन्‍होंने हेमांग अमीन को इस बारें में बताया कि वह अब इस डील को आगे जारी नहीं रख पाएंगे. जिस वजह से एशिया कप में वह टीम इंडिया के स्‍पॉन्‍सर नहीं होंगे. नए स्‍पॉन्‍सर के लिए बोर्ड जल्‍द ही नया टेंडर निकालेगा.

ड्रीम 11 पर कोई जुर्माना नहीं

ड्रीम11 को किसी भी तरह के जुर्माने का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मौजूदा अनुबंध में एक नियम था कि अगर स्पॉन्सर कंपनी के मुख्य कारोबार पर किसी कानून के चलते बुरा असर पड़ता है तो वह बोर्ड को कुछ भी चुकाने के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. ड्रीम11 की आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइज के साथ भी डील है. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस कंपनी के एंबेसेडर रहे हैं. साल 2020 में यह आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर थी.