भारत की Asia Cup 2025 टीम की घोषणा के तुरंत बाद दो सेलेक्‍टर्स होंगे रिप्‍लेस, BCCI ने इन शर्तों के साथ मांगे नए आवेदन

भारत की Asia Cup 2025 टीम की घोषणा के तुरंत बाद दो सेलेक्‍टर्स होंगे रिप्‍लेस, BCCI ने इन शर्तों के साथ मांगे नए आवेदन
अजीत अगरकर

Story Highlights:

दो दिन पहले अजीत अगरकर की सेलेक्‍शन कमिटी ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया.

सेलेक्‍शन कमिटी में दो मेंबर्स को रिप्‍लेस किया जाएगा.

बीते दिनों अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्‍शन कमिटी ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का ऐलान किया था. टीम के ऐलान के दो दिन बाद बीसीसीआई ने सेलेक्‍टर्स को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं. बोर्ड ने दो नेशनल सेलेक्‍टर्स को रिप्‍लेस करने का फैसला ले लिया है. बीसीसीआई ने मैंस नेशनल सेलेक्‍शन कमिटी में दो पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. चुने गए मेंबर्स टेस्ट, वनडे, टी20 और बीसीसीआई की निर्धारित किसी भी अन्य फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए ज़िम्मेदार होंगे.

  • कैंडिटेड के पास कम से कम सात टेस्‍ट मैचों का अनुभव होना चाहिए.
  • या फिर 30 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हो.
  • या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हो.

इनके अलावा इस पद के लिए वहीं कैंडिटेड आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍हें क्रिकेट से संन्‍यास लिए हुए कम से कम पांच साल हो गए हो. इसके अलावा किसी भी बीसीसीआई क्रिकेट कमिटी का 5 साल तक सदस्य नहीं रहा हो.

प्रज्ञान ओझा की एंट्री! 

मौजूदा चयन समिति में अजीत अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत शामिल हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा सेलेक्‍शन पैनल से बाहर होने वाले दो सेलेक्‍टर्स में से एक एस शरत हैं. सितंबर 2021 में जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके और जनवरी 2023 में सीनियर चयन समिति में प्रमोट हुए शरत के चार साल पूरे हो जाएंगे. माना जा रहा है कि वह एक बार फिर जूनियर सेलेक्‍शन कमिटी से जुड़ेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा शरत को रिप्‍लेस कर सकते हैं. जहां दो मेंबर्स को रिप्‍लेस किया जाना तय है. वहीं बोर्ड ने जून 2026 तक अजीत अगरकर के कॉन्‍ट्रेक्‍ट को बढ़ा दिया है. 

श्रेयस अय्यर के वनडे कप्‍तान बनने पर BCCI का आया अपडेट, रोहित शर्मा के रिप्‍लेसमेंट के बारे में जानें क्‍या कहा?