BCCI में खाली पड़ा एक पोस्ट,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच होगा बड़ा ऐलान, जानें कब होगी SGM की मीटिंग?

BCCI में खाली पड़ा एक पोस्ट,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच होगा बड़ा ऐलान, जानें कब होगी SGM की मीटिंग?
BCCI Logo

Story Highlights:

BCCI SGM 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होगी मीटिंग

BCCI SGM 2025 : बीसीसीआई ने बुलाई एसजीएम

BCCI SGM 2025 : संयक्त सचिव के पद पर होगा फैसला

BCCI SGM 2025 :  पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलेगी. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के ही बीच में बीसीसीआई ने अपनी स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है. ये मीटिंग एक मार्च को होगी और इसमें खाली पड़े संयुक्त सचिव के पद को भरा जाएगा. क्योंकि बीसीसीआई का नियम है कि अगर कोई पद खाली होता है तो उसे 45 दिनों के भीतर भरना होता है.