बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की हार के बाद 11 जनवरी को मुंबई में बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की. इसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता से सवाल किए गए. इसमें खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मसला भी उठा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे. उन्हें सभी सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर जिम्मेदारी रहेगी कि वह सभी खिलाड़ियों की सुनिश्चित करेंगे. पिछले कुछ समय में देखा गया है कि खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट, चोट जैसे कारण बताते हुए कुछ सीरीज से दूर रहते हैं. हालांकि बड़ी टीमों के खिलाफ मैचों के लिए उपलब्ध होते हैं.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज व घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर मनमर्जी के रवैये से खुश नहीं है. अब खिलाड़ियों को ऐसा करने की परमिशन नहीं होगी. साफ कर दिया गया है कि खिलाड़ी हरेक सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. साथ ही अगर इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं चल रहा होगा तब वे अपनी-अपनी डॉमेस्टिक टीम के लिए खेलेंगे. फिर चाहे फर्स्ट क्लास मैच हो या फिर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट. अगर कोई खिलाड़ी चोट की वजह से आराम चाहता है तब उसे उचित और पर्याप्त मेडिकल कारण बताने होंगे.
BCCI और गौतम गंभीर पहले ही घरेलू क्रिकेट की बता चुके हैं जरूरत
बीसीसीआई ने साल 2024 की शुरुआत में भी साफ किया था कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद फिर से इस बात को दोहराया था. उन्होंने कहा था कि जो भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने की तमन्ना रखते हैं उनमें रणजी ट्रॉफी मैच खेलने ही होंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा जैसे सितारों ने बरसों से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट नहीं खेला है. देखना होगा कि क्या ये सितारे रणजी ट्रॉफी के आगामी मैचों में खेलते हुए दिखते हैं या नहीं.
- जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट, इतने महीने तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट, टीम इंडिया में खेलने से पहले करना होगा यह काम!
- करिश्माई मैच : टॉप-5 बल्लेबाज जीरो पर आउट, 19 पर सिमटी टीम, 544 रनों से वनडे मुकाबला जीता, भारतीय ओपनर ने ठोक डाले 346 रन