BCCI को एशिया कप 2025 से मिलेंगे 109 करोड़ रुपये, जानिए किस वजह से मिलेगी यह रकम, IPL ने बढ़ाई बोर्ड की चिंता

BCCI को एशिया कप 2025 से मिलेंगे 109 करोड़ रुपये, जानिए किस वजह से मिलेगी यह रकम, IPL ने बढ़ाई बोर्ड की चिंता
सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसे मनाया एश‍िया कप जीतने का जश्न (Photo: Reuters)

Story Highlights:

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास थी.

बीसीसीआई के पास अब 6700 करोड़ रुपये का सरप्लस है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप 2025 से 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई होगी. भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान था लेकिन आयोजन यूएई में कराया था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए एशिया कप 2025 का खिताब जीता था. हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से भारत ने ट्रॉफी नहीं ली और अब यह दुबई में ही है. लेकिन बीसीसीआई को एशिया कप की मेजबानी, मीडिया अधिकारों के चलते 100 करोड़ रुपये से से अधिक मिलेंगे. बीसीसीआई का 2025-26 के लिए सालाना बजट से यह जानकारी मिली है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बजट की कॉपी में लिखा है कि एशिया कप से 109.04 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है. इसी तरह से 138.64 करोड़ रुपये घर पर होने वाले इंटरनेशनल मैचों के चलते मिलेंगे. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 6700 करोड़ रुपये का शुद्ध सरप्लस रहेगा. बीसीसीआई का सरप्लस आठ साल में 10 गुना बढ़ा है. 2017-18 में यह आंकड़ा केवल 666 करोड़ रुपये का था जो अब 6700 करोड़ रुपये हो चुका है.

IPL की घट रही वैल्यू

 

बीसीसीआई को इस बीच आईपीएल की घटती वैल्यूएशन ने मुश्किल में डाल दिया है. डीएंडपी एडवायजरी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो साल में आईपीएल की वैल्यूएशन 16 हजार करोड़ रुपये कम हो गई. ऐसा जियो और स्टार के रूप में दो ब्रॉडकास्टर के मर्ज होने और पैसे आधारित ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर प्रतिबंध के चलते हुआ है. ऐसा अनुमान है कि 2028 में जब आईपीएल की मीडिया राइट्स बेचे जाएंगे तब बीसीसीआई की कमाई में कमी हो सकती है.

भारतीय बोर्ड ने हालिया समय में आईपीएल पर अपनी निर्भरता घटाई है. उसने बेहतर मीडिया राइट्स और आईसीसी से मिलने वाले राजस्व हिस्सेदारी में वृद्धि की है. 2018-19 में बीसीसीआई को आईपीएल से इतर सरप्लस में केवल पांच प्रतिशत पैसा मिला था. अब इसमें बदलाव हुआ है. 2025-25 में आईपीएल से इतर बीसीसीआई के सरप्लस में 20 फीसदी हिस्सा मीडिया राइट्स से आएगा.