साल 2025 में क्रिकेट जगत कई बार शोक में डूबा. 17 साल के उभरते क्रिकेटर की गेंद लगने से मौत होने पर पूरी क्रिकेट की दुनिया हिल गई. वहीं एयरस्ट्राइक में तीन क्रिकेटर्स की मौत ने हर किसी को गम में डुबो दिया. इस साल कई क्रिकेटर्स ने दुनिया को अलविदा कहा.
पद्माकर शिवलकर: चैंपियन लेफ्ट-आर्म स्पिनर पद्माकर शिवलकर का मार्च में 84 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह उन महान भारतीय क्रिकेटरों में गिने जाते हैं, जो कभी भारत के लिए नहीं खेल पाए.
दिलीप दोशी: भारत के पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर दिलीप दोशी का जून में लंदन में दिल से जुड़ी दिक्कतों के कारण 77 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह 1979 से 1983 के बीच भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.71 की औसत से 114 विकेट लिए, जिसमें छह बार फाइफर भी लिए थे. उन्होंने 15 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 3.96 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए थे.
बेन अस्टिन: ऑस्ट्रेलिया के 17 साल के उभरते क्रिकेटर बेन अस्टिन ने बीच मैदान पर दम तोड़ दिया था. बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके गर्दन में आकर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई.
मीर बिलायत हुसैन: बांग्लादेश के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मीर बिलायत हुसैन ने जुलाई में मैमनसिंह में आखिरी सांस ली थी. वह 70 साल के थे. वह 1977 से 1984 तक बांग्लादेश के लिए खेले और 1979 की ICC ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा थे.
बिस्मिल्लाह शिनवारी: पाकिस्तान के अफगानिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक में बिस्मिल्लाह शिनवारी, कबीर और हरारून तीन अफगान क्रिकेटर्स की मौत हो गई थी.

