चार दिन में 4 धाकड़ क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, जिसमें से तीन रहे वर्ल्ड चैंपियन

चार दिन में 4 धाकड़ क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, जिसमें से तीन रहे वर्ल्ड चैंपियन

इस समय वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में खिलाड़ियों का संन्यास लेने का सिलसिला जारी है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सहित चार खिलाड़ियों ने चार दिन में किसी एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. चार में तीन खिलाड़ी तो अपने टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बना चुके हैं. संन्यास लेने वाले में बेन स्टोक्स, दिनेश रामदीन, लेंड्ल सिमंस और स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान कायल कोएट्जर शामिल हैं.

ज्यादा वर्कलोड के चलते बेन स्टोक्स ने छोड़ा वनडे क्रिकेट

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. स्टोक्स का मानना है कि मौजूदा समय में उनके लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना संभव नहीं है. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से 104 वनडे मैचों में तीन शतक के सहारे 40 की औसत से 2919 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 74 विकेट भी चटकाए. इंग्लैंड को 2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने में स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

 

लेंड्ल सिमंस ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम को बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सेमीफाइनल में 51 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली थी. सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट में 278 रन, 68 वनडे में 1958 रन और 68 टी-20 में 1527 रन बनाए.

 

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान कायल कोएट्जर ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान कायल कोएट्जर ने 21 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. कोएट्जर ने पिछले महीने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. काएल कोएट्जर ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 1495 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है. कोएट्जर ने 77 वनडे में 5 सेंचुरी सहित 2959 रन जुटाए हैं.