भज्‍जी ने चुनी ऑल टाइम प्‍लेइंग-11, भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल, इनमें से एक को बताया विव रिचर्ड्स

भज्‍जी ने चुनी ऑल टाइम प्‍लेइंग-11, भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल, इनमें से एक को बताया विव रिचर्ड्स

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को कई सारे मैचों में जीत दिलाई है. अपने समय में बेस्ट वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर्स के साथ खेलने वाले भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी ऑल टाइम बेस्ट 11 का ऐलान किया है. टीम में उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलेस्टर कुक को जगह दी है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में भारत के पूर्व खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी जगह दी है.


स्टीव वॉ को बनाया टीम का कप्तान
हरभजन ने अपनी प्लेइंग 11 का कप्तान स्टीव वॉ को बनाया है. उन्होंने वॉ को नंबर 5 पर जगह दी है. ऑफ स्पिनर ने ऑल राउंडर जैक कालिस को भी टीम में जगह दी है और उन्हें छठे नंबर पर रखा है. उन्होंने बताया कि, कालिस के गेंदबाजी रिकॉर्ड की तुलना जहीर खान से की जा सकती है तो वहीं उनका बल्लेबाजी आंकड़ा तेंदुलकर से मैच करता है.


कुमार संगकारा को बनाया विकेटकीपर
7वें नंबर पर भज्जी ने कुमार संगकारा को दी है और उन्हें टीम का विकेटकीपर रखा है. हरभजन ने कहा कि, लाइनअप में हर किसी को रखना काफी मुश्किल है क्योंकि आपको एक कॉम्बिनेशन बनाना होता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेजेंड स्पिनर शेन वॉर्म को भी हरभजन सिंह ने जगह दी है. इसके अलावा उन्होंने 9वें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को रखा है. 10वें और 11वें पायदान पर उन्होंने ग्लैन मैग्रा और वर्तमान में इंग्लैंड टेस्ट टीम के पेस अटैक के सरताज जेम्स एंडरसन को रखा है. भज्जी ने मुथैया मुरीलधरन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा है.