जसप्रीत बुमराह के बचाव में उतरे भुवनेश्वर कुमार, इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खिलाने पर बोले- लोग समझते नहीं हैं

जसप्रीत बुमराह के बचाव में उतरे भुवनेश्वर कुमार, इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खिलाने पर बोले- लोग समझते नहीं हैं
एक दूसरे संग बात करते जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर

Story Highlights:

भुवनेश्वर कुमार ने जसप्रीत बुमराह का बचाव किया है

भुवी ने कहा कि किसी के लिए भी तीन फॉर्मेट खेलना बेहद मुश्किल है

वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में भारत की तरफ से सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज थी जो अंत में 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. बुमराह को लेकर सीरीज से पहले ही साफ हो चुका था कि वो सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट यहां बुमराह के वर्कलोड को कम करना चाहती थी जिससे वो फिर से चोटिल न हों. लेकिन इसपर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए. 

'तुम्हें तो गुस्सा होना चाहिए', रवि शास्त्री ने जब इशांत शर्मा को लगाई थी फटकार, झगड़ा होने पर भी नहीं होना देना चाहते थे शांत

भुवनेश्वर कुमार ने पॉडकास्ट में कहा कि, बुमराह की जिस तरह की बॉलिंग एक्शन है, उसमें चोट लगना स्वाभाविक है. ये किसी को भी हो सकता है. बुमराह कई सालों से सभी फॉर्मैट्स में खेल रहे हैं और इतने लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. मुझे कोई दिक्कत नहीं है अगर वो 5 में से 3 मैच खेलते हैं. अगर चयनकर्ताओं को पता है कि वो क्या लेकर आते हैं और वो इससे संतुष्ट हैं, तो इसका मतलब है कि उन्हें यकीन है कि बुमराह उन 3 मैचों में भी बड़ा असर डाल सकते हैं.

भुवी ने आगे कहा कि, अगर कोई खिलाड़ी 5 में से हर मैच नहीं खेलता लेकिन 3 में अहम योगदान देता है, तो ये भी काफी होना चाहिए. लोग अक्सर समझ नहीं पाते कि इतने सालों तक अलग-अलग फॉर्मेट्स में खेलते रहना कितना मुश्किल होता है.

बता दें कि बुमराह ने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला. इस दौरान उन्होंने 5 पारी में कुल 14 विकेट लिए. बुमराह ने कुल 119.4 ओवर फेंके और दो बार 5 विकेट हॉल लिए. बुमराह ने अब तक 48 टेस्ट मैचों में कुल 219 विकेट लिए हैं. ऐसे में अब बुमराह को हम आगामी एशिया कप में देख पाएंगे. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है जो 28 सितंबर तक चलेगी. ये टूर्नामेंट अबु धाबी में खेला जाएगा. भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबरको खेलना है. जबकि 14 सितंबर को सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.