वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर, असम की खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर, असम की खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
ट्रेनिंग सेशन के दौरान यास्तिका भाटिया

Story Highlights:

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है

यास्तिका भाटिया वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं

बीसीसीआई ने गुरुवार को असम की नई क्रिकेटर उमा छेत्री को यास्तिका भाटिया की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और 2025 में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया. यास्तिका को विशाखापट्टनम में चल रहे भारत के ट्रेनिंग कैंप के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह इन टूर्नामेंट्स से बाहर हो गईं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, रीचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सायली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

2025 आईसीसी महिला विश्व कप के लिए भारत की अपडेटेड टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, रीचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

बता दें कि, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से भारतीय सरजमीं पर होना है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. भारत के चार और श्रीलंका के एक शहर में ये टूर्नामेंट का आयोजन होना है. पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, इसलिए वह अपने मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेलेगी.