भारत में महिला घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है. महिला क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाने का प्रस्ताव एपेक्स काउंसिल के सामने रखा गया. इस प्रस्ताव में मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर की बात की गई है, खिलाड़ियों की आर्थिक दिक्कतों का भी जिक्र किया गया. इसके अलावा सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों की कमाई को बढ़ाने के लिए दो अलग अलग ऑप्शन रखे गए थे. जिसमें अंत में ऑप्शन 1 को चुना गया. इस ऑप्शन के तहत अब खिलाड़ियों की सैलरी में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां महिला क्रिकेटरों को रोज 20 हजार मिलते थे. वहीं अब ये रकम 50 हजार हो गई है.
अब मिलेंगे इतने रुपये
बता दें कि, अब सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन को रोज 50,000 रुपये और रिजर्व को 25,000 रुपये मिलेंगे. वहीं टी20 मैचों में रकम 25,000 और 12,500 रुपये हो गई है. इसके अलावा जूनियर टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन को 25,000 और रिजर्व को 12,500 रुपये रोज मिलेंगे. टी20 में ये रकम आधी है, यानी प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी को 12,500 और रिजर्व 6,250 रुपये मिलेंगे.
आर्थिक सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम
बता दें कि मीटिंग में प्रस्ताव पास होने के बाद अब घरेलू महिला क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है. बता दें कि, सीनियर महिला क्रिकेटरों की मैच फीस 50,000 रुपये रोज होने से अब ये करीब तीन गुना ज्यादा हो चुकी है. इस बदलाव से घरेलू क्रिकेट पूरी तरह बदल चुका है.

