बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अक्सर कुछ न कुछ हैरान करने वाली घटनाएं क्रिकेट के मैदान से देखने को मिलती रहती हैं. इसी कड़ी में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान जब एक बल्लेबाज ने गेंद खेलने के बाद रन लेना चाह तो नॉन स्ट्राइक एंड वाला बैटर गेंदबाज से टकरा गया. इस घटना को देखकर अंपायर ने जब स्ट्राइक एंड वाले बल्लेबाज को आउट करार दे दिया तो हंगामा खड़ा हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
फॉर्च्यून बारिशल और रंगपुर राइडर्स के बीच हुआ मुकाबला
दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग का 13वां मैच सिलहट के मैदान में फॉर्च्यून बारिशल और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला गया. बारिशल की टीम ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे. जिसका पीछा रंगपुर राइडर्स की टीम कर रही थी और पारी के 19वें ओवर में गजबी का ड्रामा देखने को मिला.
नुरुल ने मारी टक्कर और खड़े रहे
बारिशल के लिए पारी का 19वां ओवर लेकर जहांदाद खान आए. उनकी पहली और दूसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने दो लगातार छक्के जमा दिए. लेकिन तीसरी गेंद पर वह आउट होकर चलते बने. उनकी चौथी गेंद को महेदी हसन सही से खेल नहीं सके और गेंद सामने बॉलर की तरफ हवा में गई. इस पर गेंदबाज ने कैच लेने का प्रयास किया तो उसके रास्ते में नुरूल हसन आ गए और उनकी गेंदबाज से टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों खिलाड़ी बाल-बाल टकराने से बच गए लेकिन जहांदाद के हाथ से कैच लेने का मौका फिसल गया. जिसे बारिशल के खिलाड़ियों की अपील के चलते टेलीविजन अंपायर ने चेक किया तो टक्कर मारने वाले नुरुल हसन को नहीं बल्कि महेदी हसन को आउट दिया गया. जिसके पीछे का नियम भी सामने आ गया है.
महेदी हसन को इस नियम के चलते दिया गया आउट
आईसीसी के नियमानुसार 37.3.1 आर्टिकल के मुताबिक़ अगर गेंद नो बॉल नहीं है तो फिर नॉन स्ट्राइकर नहीं बल्कि स्ट्राइकर को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के चलते आउट दिया जाता है. जिसमें किसी भी बल्लेबाज की और से कैच पकड़ने से रोकने के लिए जानबूझकर रुकावट डाली जाती है या फिर ध्यान भटकाया जाता है. ये सभी चीजें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने