ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आधिकारिक तौरपर मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन जबसे बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया को भेजने से इनकार किया है. इसके बाद चारों तरफ इस टूर्नामेंट को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ी जहां टीम इंडिया और बीसीसीआई पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है कि अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भारत को भी मिल सकती है.
पाकिस्तान बोर्ड अपने पर अड़ा
वहीं बीसीसीआई के टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए अभी तक सहमती नहीं जताई है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के तमाम दिग्गज क्रिकेटर सहित मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने नहीं जाती है तो पाकिस्तान फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से इनकार करके अपनी टीम को बाहर कर लेगा. पाकिस्तान के इस कदम पर अब भारत में बड़ी बात निकलकर सामने आई है.
भारत को इस तरह मिल सकती है मेजबानी
अगर पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से खुद को बाहर करती है. इस स्थिति में फिर भारत की टीम किसी अन्य देश में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के बजाए अपने घर में बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है. यही कारण है कि अब भारत भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी की दौड़ में शामिल हो गया है.